एयू जयपुर मैराथन 2026 का प्रोमो रन में सेंट्रल पार्क में रनर्स ने जोश और ऊर्जा के साथ लगाई दौड़
जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। एयू जयपुर मैराथन 2026 की तैयारियों को नई ऊर्जा देते हुए रविवार सुबह सेंट्रल पार्क जयपुर में आयोजित ‘एयू जयपुर मैराथन प्रोमो रन’ ने शहर को फिटनेस और सकारात्मकता के रंग में रंग दिया। सर्द सुबह के साथ शुरू हुए इस आयोजन में रनर्स, फिटनेस एन्थूजियास्ट्स और युवाओं की बड़ी भागीदारी देखने को मिली। इस प्रोमो रन की शुरुआत संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ की गई। इस दौरान एयू जयपुर मैराथन के सीईओ और आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा, जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर रवि गोयनका, प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
रन दस किलोमीटर और पांच किलोमीटर की दो कैटेगरी में की गई। ठंडी सुबह में भी रनर्स का उत्साह और अनुशासन देखने लायक रहा, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जावान और प्रेरणादायक बना दिया।
रन से पहले आयोजित वार्म-अप और ज़ुम्बा सेशन ने प्रतिभागियों को पूरी तरह चार्ज कर दिया, जबकि रन के बाद आयोजित आफ्टर रन पार्टी और लैविश ब्रेकफास्ट ने इस आयोजन को एक परफेक्ट सेलिब्रेशन में बदल दिया।
इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा: “सर्दियों की सुबह में भी जिस उत्साह के साथ लोगों ने इस प्रोमो रन में हिस्सा लिया, वह इस बात का प्रमाण है कि अब स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर समाज की सोच तेज़ी से बदल रही है। यह आयोजन लोगों को एक एक्टिव, पॉजिटिव और हेल्दी लाइफस्टाइल की ओर प्रेरित करने की एक सार्थक पहल है।”
एयू जयपुर मैराथन के सीईओ और आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने कहा कि यह प्रोमो रन एयू जयपुर मैराथन 2026 के प्रति लोगों में उत्साह, जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने का एक अहम प्रयास है। आज जिस तरह से रनर्स, युवाओं और फिटनेस एन्थूजियास्ट्स ने जोश के साथ हिस्सा लिया, उसने यह साबित कर दिया कि जयपुर फिटनेस मूवमेंट को पूरे दिल से अपना रहा है।
यह प्रोमो रन 1 फरवरी 2026 को होने जा रही एयू जयपुर मैराथन के 17वें संस्करण के लिए एक मंच तैयार करने का प्रयास है। जयपुर से पहले प्रोमो रन मुंबई, गुड़गांव जैसे शहरों में आयोजित की जा चुकी हैं। एयू जयपुर मैराथन के रजिस्ट्रेशन ओपन हैं तथा इच्छुक लोग एयू जयपुर मैराथन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश