बीकानेर में तेज अंधड़ के बाद बारिश से माहौल खुशनुमा

 


बीकानेर, 4 जुलाई (हि.स.)। भीषण गर्मी और तपिश के बाद आज बीकानेर में मौसम का मिजाज बदला। दोपहर बाद अचानक से तेज अंधड़ के बाद हुई बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया। हलांकि रूक-रूक कर बारिश कभी तेज-कभी धीमी रही। इसके बावजूद गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश के बाद सडक़े तरबतर हो गई। इससे पहले दोपहर करीब ढाई बजे बाद अचानक से आसमान में धुल का गुब्बार छा गया और देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी। इसके साथ ही हल्की बूंदाबंदी भी शुरू हो गई।

गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों मेघ जमकर मेहरबान है। बीकानेर में गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच आज हुई हल्की बारिश के बाद भी गर्मी से थोड़ी राहत रही।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर