सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा अटल बिहारी वाजपेयी का जयंति महोत्सव : मुकेश दाधीच

 


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति सुशासन दिवस के रूप में सोमवार 25 दिसंबर को मनाई जाएगी। पार्टी कार्यालय में सोमवार सुबह 9.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद, विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंति पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में बूथ स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान बूथ स्तर पर अटल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही अटल जी की कविताओं का काव्यांजलि तथा रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्रद्धेय अटल की कविताओं पर काव्यांजलि का कार्यक्रम होंगे, प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन होगा, पार्टी द्वारा दिए गए बूथ स्तर के 6 कार्यक्रमों में से अटल जी की जयंती का कार्यक्रम एक है। इसके साथ ही नमो एप पर 'विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर' बनने का अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के कार्यकर्ता स्वंय भी एंबेसडर बनेंगे एवं अधिक से अधिक लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है। प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सुशासन की चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार एवं भाजपा शासित राज्य सरकारों की योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर व्याख्यान होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर