केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री ने दिया राष्ट्रीय स्तर पर सरस के विस्तार में सहयोग का आश्वासन
जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान में सहकारी क्षेत्र का प्रतिष्ठित सरस मिल्क ब्राण्ड अब दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करायेगा। भारत सरकार ने राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन के दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में विस्तार कार्यक्रमों के लिये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। राजस्थान के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर आये केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री डॉ. एस.पी. सिंह बघेल ने बुधवार को राजस्थान में डेयरी विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में डेयरी विकास की अपार संभावनाएं हैं और भारत सरकार इस क्षेत्र में राज्य सरकार और आरसीडीएफ को हर संभव मदद मुहैया करायेगी।
इस अवसर पर राज्य के पशुपालन, देवस्थान और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत और डेयरी और गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने उन्हें बताया कि राईजिंग राजस्थान के दौरान डेयरी के क्षेत्र में 500 करोड रुपये से अधिक का निवेश होगा। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन की प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज ने आरसीडीएफ एवं जिला दुग्ध संघों की भौतिक एवं आर्थिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरसीडीएफ ने गत वित्तीय वर्ष में रेकार्ड लाभ अर्जित किया है। उन्होंने आरसीडीएफ द्वारा दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित विस्तार, एक्सपोर्ट, नवाचार, नये सरस उत्पाद जैसे कोल्ड कॉफी और डाईट आधारित उत्पाद आदि की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ बघेल ने आरसीडीएफ के सरस दीपावली गिफ्ट हैंड पैक को भी लॉन्च किया। दीपावली गिफ्ट पैक में शामिल सरस उत्पादों की उच्च गुणवत्ता की तारीफ करते हुए उन्होंने आरसीडीएफ द्वारा त्यौहार के मौके पर आम उपभोक्ताओं को स्वादिष्ट एवं स्वास्थवर्धक मिठाईयां उपलब्ध करवाने के प्रयास की जमकर तारीफ की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित