महेश जोशी की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

 


जयपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। जल जीवन मिशन घोटाले के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। महेश जोशी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टीकाराम जूली ने अपनी नाराजगी जाहिर कर भाजपा और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अपने सोशल अकाउंट एक्स पर लिखा कि भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन चुके ईडी द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लिखा कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब उनकी पत्नी करीब 15 दिन से जयपुर के एक अस्पताल में बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। उनकी इच्छा थी कि इस मुश्किल परिस्थिति से निकलने के बाद ईडी को बयान दें। यह उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास है जिससे उनसे मनमुताबिक बयान लिए जा सकें।

हमें जायज कार्रवाई पर कोई ऐतराज नहीं: टीकाराम जूली

कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार किए जाने पर कहा कि ये लोग जिस प्रकार कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे ईडी को विपक्षी पार्टियों के लिए बनाया गया है। हमें जायज कार्रवाई पर कोई ऐतराज नहीं है लेकिन नाजायज कार्रवाई करना गलत है।

टीकाराम जूली ने कहा कि महेश जोशी की पत्नी पिछले 15 दिनों से एडमिट हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पत्नी के ठीक होने के बाद भी कार्रवाई की जा सकती थी।

28 अप्रेल को कोर्ट में पेश होंगे महेश जोशी

जल जीवन मिशन घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने महेश जोशी को ईडी की रिमांड पर सौंप दिया। अब 28 अप्रेल को फिर कोर्ट में महेश जोशी पेश होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश