आसाराम को उपचार के लिए जेल से रिहा करने की मांग

 


जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। जोधपुर जेल में बंद आसाराम को उपचार के लिए रिहा करने की मांग को लेकर सोमवार को अखिल श्री योग वेदांत सेवा समिति की ओर से विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता रवि नय्यर ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली दशहरा मैदान, राजा पार्क से प्रारंभ होकर त्रिमूर्ति सर्किल होते हुए अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग में सम्पन्न हुई। रैली आसाराम के अनुयायी नारे लगाते हुए आसाराम के निर्दोष होने बैनर एवं पोस्टर हाथ मे लेकर चल रहे थे।

उदयपुर आश्रम के प्रवक्ता रामा भाई और फरीदाबाद आश्रम की साध्वी सुशीला बहन ने बताया कि 86 वर्षीय आसाराम बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। जेल जाने से पूर्व 75 वर्ष के उम्र में अति व्यस्त जीवन शैली के बावजूद बापू को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूरोलॉजिया व पीठ- दर्द की तकलीफ थी। लेकिन करीब साढे 11 वर्ष से अधिक समय से लगातार जेल के बंधक वातावरण में उनको हृदय रोग, मधुमेह, आंतों में छाले घाव व सूजन, पौरुष ग्रंथि की वृद्धि, संधिवात एवं रक्ताल्पता बीमारियों से ग्रसित हो गए। जोधपुर (राजस्थान) एम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके हृदय में 99, 90 और 75 प्रतिशत के तीन ब्लॉकेज है। बापू को लगातार रक्तस्राव हो रहा है। हीमोग्लोबिन का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। उनकी गंभीर शारीरिक स्थिति को देखते हुए हाल ही में पैरोल की अर्जी लगाई गई थी जिसे, उनके रोग की भयानकता को अनदेखा करके रद्द कर दिया गया।

कोटा से आए संत कमल दास ने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ जितना काम आसाराम बापू ने किया है उतना कोई संत महात्मा ने नहीं किया। हमें तकलीफ है कि वह कह रहे हैं कि हमको आयुर्वेदिक इलाज करना है, लेकिन उनको आयुर्वेदिक इलाज करने की सुविधा नहीं मिल रही है। हम सभी संतो का मानना है कि बापू जी का केस बिल्कुल ही बनावटी है। उन्हें झूठे केस में फसाया गया है। सरकार से हमारा निवेदन है कि बापू को तत्काल ससम्मान रिहा किया जाए। उन्होंने कहा कि घोटाले, हत्या, मनी लांड्रिंग में फसे जघन्य अपराधियों एवं दोषियों को जब राहत दी जा सकती है तो संत आसाराम बापू को उचित इलाज न देना यह उनके मानवाधिकारों व संवैधानिक अधिकारों का हनन है। जिससे उनके देश-विदेश के करोड़ों साधक शिष्य अत्यंत व्यथित हैं।

इस रैली के माध्यम से श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ, नारी उत्थान मंडल, एवं सिंधी समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने यह मांग की है कि देश, धर्म, संस्कृति और समाज के सर्वांगीण उत्थान में आसारामजी बापू का बहुत ही बड़ा योगदान है। अतः सरकार द्वारा बापू को उनके उचित उपचार के लिए तुरंत ही राहत दी जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर