परम्परानुसार बीकानेर पूर्व राज परिवार को दिया निमंत्रण

 


बीकानेर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। पुष्करणा सामाज का सामूहिक विवाह समारोह को लेकर सभी मांगलिक कार्यक्रम धनतेरस के दिन तय किए जाएंगे। इसके लिए जस्सोलाई स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर में विद्वान पंड़ित सावे के सभी मांगलिक कार्यक्रमों की तिथियां निर्धारित करेंगे। इसके लिए कीकाणी और लालाणी व्यास चौक में रंगीन रोशनियों से सजावट की जाएगी।

पुष्करणा सावा समिति के अध्यक्ष नारायण दास व्यास ने बताया कि धनतेरस (10 नवम्बर) को शाम सात बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह लालाणी व्यास चौक, दम्माणी चौक होते हुए जस्सोलाई स्थित मानेश्वर मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में किराड़ू, नानकाणी और चौथानी ओझा जाति के विद्वान पंड़ित सावे के मांगलिक कार्यक्रम, यज्ञोपवित, हाथधान, गणेश परिक्रमा, खिरोड़ा और पाणिग्रहण कार्यक्रम की तिथियां तय करेंगे।

पूर्व राज परिवार का दिया निमंत्रण

पुष्करणा सावा समिति की और से परम्परा के अनुसार बीकानेर पूर्व राज परिवार धनतेरस को निर्धारित होने वाले सावे के कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का निमंत्रण दिया गया है। इसको समिति के अध्यक्ष नारायण व्यास के नेतृत्व में लालाणी और कीकाणी व्यास जाति के गणमान्य लोग निमंत्रण पत्र लेकर जूनागढ़ पहुंचे जहां पर राज परिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी को निमंत्रण दिया गया। साथ ही उन्हें 10 नवंबर को कार्यक्रम में शामिल होकर अध्यक्षता करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर सिद्धि कुमारी ने पुष्करणा समाज की कन्याओं के विवाह की मंगल कामना की और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि राज दरबार की और से निभाई जाने वाली रस्मे विधिवत रहेगी। इस अवसर पर सावा समिति के संयोजक मक्खन लाल व्यास, सदस्य शिवकुमार व्यास, गोपाल दास व्यास (काला महाराज) बृजेश्वर व्यास, मांगीलाल व्यास, बल्लभ सरदार, विजय कुमार, पवन व्यास, कानू लाल व्यास, अविनाश व्यास सहित गणमान्य सदस्यों ने सिद्धि कुमारी का आभार जताया। गौरतलब है कि पुष्करणा समाज का सावा इस बार 18 फरवरी 2023 को होगा। इस तिथि की घोषणा दशहरे के दिन समाज के ख्यातिनाम पंड़ितों ने देर रात तक शास़्त्रार्थ करने के बाद तय की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर