राजस्थान के जन आधार मॉडल को लागू करेगा अरुणाचल प्रदेश
जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। जन आधार डेटाबेस का उपयोग कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से जरूरतमंदों तक पूर्ण पारदर्शिता से पहुंचाने की राजस्थान की पहल का अनुकरण करने में अरूणाचल प्रदेश की सरकार ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। इस संबंध में अरूणाचल सरकार का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल राजस्थान के दौरे पर रहा।
अरूणाचल प्रदेश के आयोजना एवं निवेश विभाग के सचिव राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान के शासन सचिव (आयोजना) नवीन जैन से मुलाकात की और जन आधार के राजस्थान मॉडल के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सराहना की।
प्रतिनिधिमण्डल ने योजना भवन स्थित राजस्थान जन आधार प्राधिकरण का अवलोकन किया। आयोजना सचिव जैन ने अरूणाचल सरकार के अधिकारियों को प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, फैमिली डेटाबेस तैयार करने में विभाग की भूमिका और प्रदेश में इसकी आवश्यकता के सम्बंध में जानकारी दी।
आयोजना सचिव ने प्रतिनिधिमण्डल को अवगत कराया कि राजस्थान में इस डेटाबेस के माध्यम से योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। प्रदेश में अपात्र लोगों की पहचान कर वास्तविक लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने, महिला सशक्तीकरण तथा वित्तीय समावेशन की दिशा में यह डेटाबेस अभूतपूर्व भूमिका निभा रहा है।
अर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक विनेश सिंघवी ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया और प्रदेश में जन आधार के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के बारे मे चर्चा की।
संयुक्त निदेशक, जन आधार प्राधिकरण सीताराम स्वरूप ने जन आधार योजना के विभिन्न पहलुओं एवं योजना के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने प्रदेश में जन आधार की सफलता में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की महत्ता पर जानकारी दी।
प्रतिनिधि मंडल में अरूणाचल प्रदेश के आयोजना एवं निवेश विभाग के सचिव राजेन्द्र शर्मा, अनुसंधान अधिकारी के. पॉल,सलाहकार सीएमओ, सौम्य चक्रबर्ती शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक / ईश्वर