मुहाना मंडी में सुधरेगी व्यवस्थाएं, समस्याओं को लेकर व्यापारियों की बैठक
जयपुर, 12 मई (हि.स.)। मुहाना मंडी में पटरी से उतरी व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर रविवार को व्यापारियों ने एक बैठक बुलाई। बैठक में यहां आने वाले किसानों सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने इस समस्याओं का जल्द समाधान के साथ बिगड़ी व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी। बैठक ओम तंवर सब्जी ब्लॉक में बुलाई गई।
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि पिछले कई महीनों से मंडी में अव्यवस्था फैली हुई है। मंडी प्रशासन को मंडी के विकास पर ध्यान देना चाहिए। मंडी में अव्यवस्था होने के कारण मंडी का व्यापार प्रभावित हो रहा है हजारों की तादाद मे मुहाना मंडी में किसान मजदूर व आम जन प्रतिदिन आते है ग्रीष्म ऋतु का आगमन हो चुका है। मंडी परिसर में वाटर कूलर खराब पड़े हैं। बंद पड़े वाटर कूलरों को चालू कर पीने की पानी की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। मंडी परिसर में आए दिन चोरी व ठगी की वारदातें बढ़ रही है। मंडी की सुरक्षा को देखते हुए सभी जगह पर सीसीटीवी केमरे लगाए जाएं और जो केमरे बंद पड़े हैं उन्हें चालू करवाया जाए। मंडी परिसर मे नवीन सड़कों का निर्माण हो ताकि व्यापार सुचारू रूप चल सके। मंडी परिसर मे बने सभी शौचालयों को पुनः दुरुस्त करवाया जाना चाहिए और उनका रख रखाव नियमित रूप से होना चाहिए। मंडी परिसर में यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसकी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। मंडी परिसर में बंद पड़ी लाइटों को बदलना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर