छुट्टी पर आ रहे सेना के सुबेदार को ट्रेलर ने कुचला

 


दौसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सड़क हादसे में सेना के सूबेदार की मौत हो गई। घटनाक्रम गुरुवार सुबह जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां हाईवे क्रॉस करते वक्त ट्रेलर की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव ट्रेलर के पहियों के बीच फंस गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बमुश्किल शव ट्रेलर से निकालकर सिकराय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सूबेदार एके मान (45) निवासी बुहाना जिला झुंझुनू के रूप हुई है। वह सेना में यूपी के बबीना छावनी में पोस्टेड था और झांसी से टैक्सी में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान सीकरी गांव के पास चाय पीने के लिए रुका था। जहां से वापस टैक्सी में बैठने के लिए हाईवे क्रॉस करते वक्त ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर के भाइयों के बीच फंसे शव को बमुश्किल से बाहर निकाल कर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। साथ ही ट्रेलर को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत