सेना भर्ती रैली 21 की बजाए 26 अगस्त को होगी

 


जयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में सेना भर्ती कार्यालय,अलवर की आेर से हाेने वाली सेना भर्ती रैली अब 21 अगस्त के बजाय 26 अगस्त काे हाेगी। रैली के स्थान में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार जिला प्रशासन भरतपुर की ओर से पुष्टि की गई कि21 अगस्त 2024 को घोषित भारत बंद के मद्देनजर सभी उम्मीदवार जो 21 अगस्त 2024 को लोहागढ़ स्टेडियम, भरतपुर में सेना भर्ती कार्यालय,अलवर की सेना भर्ती रैली के लिए रिपोर्ट करने वाले थे। उनसे अनुरोध है कि वे 26 अगस्त 2024 को प्रातः दो बजे रैली के लिए रिपोर्ट करें। रैली के स्थान में कोई बदलाव नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप