आर्मी डेजर्ट कोर ने इस्लामगढ़ फतेह दिवस मनाया
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। कोणार्क विजय दिवस के स्मरणोत्सव के हिस्से के रूप में इस्लामगढ़ फतेह दिवस एकलिंगगढ़ सैन्य स्टेशन उदयपुर में छह से आठ दिसंबर 2023 तक मनाया गया।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 1971 में रेगिस्तानी क्षेत्र जैसलमेर में पाकिस्तान पर विजय के 52 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस समारोह में हमारे सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई, जिन्होंने 1971 के युद्ध में इस्लामगढ़ किले पर कब्जे के दौरान अदम्य भावना और बलिदान का प्रदर्शन किया था। भारतीय सेना ने उदयपुर के एकलिंगगढ़ सैन्य स्टेशन में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके युद्ध के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी। शहीद नायक को श्रद्धांजलि के रूप में उदयपुर के एकलिंगगढ़ मिलिट्री स्टेशन में हवलदार दयानंद राम, वीर चक्र (मरणोपरांत) की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
आउटरीच कार्यक्रम के एक भाग के रूप में भारतीय सेना के जवानों ने वीर नारियों और 1971 के युद्ध के दिग्गजों के साथ भी बातचीत की जिसमें कृतज्ञता के संकेत के रूप में भारतीय सेना ने वीर नारियों की सराहना की और समारोह के दौरान युद्ध के दिग्गजों को सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप