सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया, अधिकारियों को लगाया बैज

 


जोधपुर, 7 दिसम्बर (हि.स.)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस गुरुवार को गौरवमयी ढंग से मनाया गया। इस दौरान कई अधिकारियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया गया। सभी ने सेना के सहयोगार्थ अर्थदान किया। वहीं वीरांगनाओं व पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जोधपुर एवं जिला क्षेत्र के अधीन समस्त राजकीय कार्यालय व विभागों में पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में आज जिला कलक्टर कार्यालय में मनाया गया। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता सहित कई अधिकारियों के सशस्त्र सेना झंडा दिवस का बैज लगाया गया। इस अवसर पर वीरांगनाओं व पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में झण्डा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक तथा उनकी वीरांगनाओं ने भाग लिया तथा उनके द्वारा दानराशि दी गई। दान में प्राप्त राशि युद्ध वीरांगनाओं, पूर्व सैनिकों, विधवाओं और बच्चों के कल्याण में खर्च की जाती है। इस अवसर पर कार्यालय के कार्मिकों द्वारा स्टीकर्स के जरिए पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों के कल्याण के लिए आर्थिक सहायता राशि एकत्रित की गई। कार्यालय द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर काउंटर लगाकर लोगों में जागरूकता, प्रसार एवं आर्थिक सहयोग की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप