भ्रमण पथ पहुंचे अर्जुनराम, सभाओं की दृष्टि से अर्जुनराम आगे

 


बीकानेर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रचार थम चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों ने गुरुवार को घर-घर पहुंचकर अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील शुरू कर दी। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल गुरुवार प्रातः संसदीय क्षेत्र बीकानेर के भ्रमण पथ पर जनता के साथ दिन की शुरुआत की तथा आत्मीय संवाद स्थापित किया। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल ने गुरुवार सुबह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की।

बीकानेर में वैसे तो नौ उम्मीदवार मैदान में है लेकिन फिलहाल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। सभाओं की दृष्टि से अर्जुनराम मेघवाल आगे नजर आए। वहीं घर-घर और गांव-गांव पहुंचने में गोविन्दराम ने कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

भाजपा व कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों ने इस बार प्रचार के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया है। हालांकि हाईटेक युग में मोबाइल पर ऑटो कॉल अर्जुनराम के खूब हुए। एक ही दिन में कई बार अर्जुनराम के फोन कॉल आए, जिस पर प्रत्याशी करीब तीस सेकेंड तक अपनी बात कहता। वहीं सोशल मीडिया ग्रुप में भी प्रचार हुआ। साथ ही प्रचार के मामले में बीकानेर पश्चिम से विधायक जेठानंद व्यास, पूर्व से विधायक सिद्धीकुमारी, नोखा से पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, मंत्री सुमित गोदारा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, श्रीडूंगरगढ़ से विधायक ताराचंद सारस्वत ने भी अर्जुनराम के पक्ष में वीडियो शेयर किया है।

बड़ा है लोकसभा क्षेत्र

बीकानेर लोकसभा क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण कोई भी प्रत्याशी सभी गांवों तक नहीं पहुंच सकता। इसमें आठ लोकसभा क्षेत्र है। जिसमें अनूपगढ़ जिले की विधानसभा भी शामिल है। आठ विधानसभा सीटों के हजारों गांवों में प्रत्याशी कुछ सौ गांव ही पहुंच सके। भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम ने तो वीडियो जारी करके वोट मांगे और कहा कि लंबे चौड़े क्षेत्र के कारण हर गांव में पहुंच नहीं पा रहा। कमोबेश ऐसी ही स्थिति कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल की रही है।

शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान

बीकानेर लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों (बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, लूनकरनसर, श्रीकोलायत, खाजूवाला, अनूपगढ़, श्रीडूंगरगढ़, नोखा) के सभी मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इसके लिए मतदाताओं के घर तक मतदान स्लिप पहुंचाने का काम गुरुवार को भी जारी रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप