जोधपुर संसदीय क्षेत्र में 284.12 करोड़ की लागत से 154 सडक़ कार्यों की मिली स्वीकृति

 


जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएमजीएसवाई-चतुर्थ (2025-26) के अंतर्गत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 284.12 करोड़ रुपए की लागत से 154 सडक़ कार्यों की स्वीकृति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्र को साझा करते हुए शेखावत ने बताया कि नए साल से ठीक पहले यह जोधपुर क्षेत्र के गांवों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन 486.51 किमी सडक़ों से 154 क्षेत्रों के रहवासियों को सीधा सडक़ संपर्क मिलेगा, जिससे हमारे ग्रामीण बहनों-भाइयों को शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार से जुड़े अनेक लाभ होंगे। उन्होंने कहा कि सडक़ें उद्यमिता व आत्मनिर्भरता की भावना को मजबूत करती हैं। शेखावत ने अंत्योदय के विचार को विकसित भारत के अनुसार साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं ग्रामीण विकास को विकास का स्थायी आधार दे रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश