बी प्लानिंग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
Jul 29, 2024, 19:18 IST
जोधपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। एमबीएम विश्वविद्यालय की ओर से बैचलर ऑफ प्लानिंग (बी प्लानिंग) और एडवांस डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथी 30 जुलाई है। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हार्ड कॉपी विवि में जमा करने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बी प्लानिंग में प्रवेश जेईई और नाटा की मैरिट के अनुसार दिया जाएगा, जबकि चाइल्ड गाइडेंस डिप्लोमा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रदेश में पहली बार सरकारी कॉलेज स्तर पर बी प्लानिंग का पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर