संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रीपीएचडी के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
Sep 30, 2024, 18:40 IST
जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने विद्यावारिधि (प्रीपीएचडी) के लिए आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
अनुसंधान केंद्र निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि 63 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और आवेदन पत्र की हॉर्ड कॉपी जमा कराने की तिथि 21 अक्टूबर की गई है। मिश्र ने बताया कि योग्य अभ्यर्थी वेद एवं धर्मशास्त्र में 14, ज्योतिष में 15, व्याकरण में 22 एवं दर्शन शास्त्र में 12 सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश