2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24 से सम्मानित
जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान आवासन मंडल के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से किए जा रहे बेहतरीन कार्यों को सम्मानित किया गया है। राजस्थान आवासन मंडल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से 2 प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए गए है।
राजस्थान आवासन मंडल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के 2 प्रतिष्ठित आईबीसी अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस 2023-24 से सम्मानित किया गया है। आवासन मंडल को मानसरोवर जयपुर में एक्सपोजिशन ग्राउंड के साथ फाउंटेन स्क्वायर के लिए ट्रॉफी मिली है। साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में अखिल भारतीय सेवा रेजीडेंसी के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र से राजस्थान आवासन मंडल को सम्मानित किया गया है।
आवासन आयुक्त इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में बोर्ड द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए मानेकशॉ कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में ये सम्मान दिया गया है। आवासन आयुक्त ने कहा कि आवासन मंडल की पूरी टीम की मेहनत, लगन और ईमानदारी को सम्मान मिला है। आने वाले समय में भी आवासन मंडल की ओर से इसी तरह नई-नई योजनाएं लाई जाती रहेंगी और सरकार की मंशा के अनुसार हर व्यक्ति को अपना घर देने का संकल्प पूरा किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान एडिशनल चीफ इंजीनियर प्रतीक श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की गवर्निंग काउंसिल के लिए भी चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर