देश की मिट्टी से वीरों की याद में बनेगी अमृत वाटिका
जोधपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नेहरू युवा केन्द्र, जोधपुर द्वारा मेरी माटी मेरा देश के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आज ओसियां ब्लॉक का आयोजन आदर्श बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरू सागर में किया गया।
नेहरू युवा केन्द्र, जोधपुर के जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा के अंतर्गत स्थानीय मिट्टी का संग्रहण कर जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा। इसके अंतर्गत देश के समस्त पंचायत समितियों से कलश में लाई गई मिट्टी को मिलाकर वीरों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य उम्मैद सिंह राठौड़ ने पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विकास अधिकारी महेंद्र राजपुरोहित, कृपेंद्र सिंह भाटी, रविन्द्र कुमार, कैलाश गर्ग, राकेश कुमार सोलंकी, रामरतन, श्याम लाल हेमंत, स्वामी प्रशांत, जगदीश शास्त्री, सुनिल कुमार, शशिकांत, नितेश कुमार, पुजा वर्मा, निरमा कंवर व धनवंतरी सहित युवा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर