अमित शाह का बीकानेर दौरा फिर स्थगित

 


बीकानेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 14 अप्रैल का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है। पहले नौ अप्रैल को आने का कार्यक्रम बना, जो स्थगित होकर 14 अप्रैल किया गया। जो एक बार फिर स्थगित होना बताया जा रहा है।

लोकसभा क्षेत्र के मीडिया समन्वयक मनीष सोनी ने बताया कि उनके पास कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना आ गयी है। सोनी ने बताया कि आगामी तिथि तय होने के बाद ही सूचना दी जाएगी।

उधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनके राजस्थान प्रवास का नया कार्यक्रम अब 16 अप्रैल तय हो सकता है। इससे पहले भाजपा ने उनकी आमसभा के लिए स्थान भी तय कर लिया। पहले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सभा तय हुई और इसके बाद रेलवे ग्राउंड तय किया गया। दो-तीन दिन से शहर भाजपा इसी काम में जुटी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप