भारी बारिश के बीच धौलपुर जिले में अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी, जयपुर में 13 को अवकाश

 


जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में पिछले पांच दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। अधि​कतर जिलों में आज भी सुबह से कहीं तेज तो कहीं ​रिमझिम बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी है। लेकिन, राजस्थान की राजधानी जयपुर व धौलपुर जिले में भारी बारिश के अलर्ट के बीच अगले आदेश तक स्कूलों की छुट्टी की घोषणा हो गई है। मौसम विभाग ने धौलपुर में आज से 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय में 13 अगस्त को विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा। भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने सोमवार को इस संबंध में अवकाश के आदेश जारी किए।

धौलपुर में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने संवेदनशील फैसला लेते हुए सोमवार को धौलपुर जिले में आगामी आदेश तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में अब जिलेभर में अगले आदेश तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप