कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम एक एवं स्ट्रीम दाे के लिए पंजीकरण तिथियों में संशोधन
जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण तिथियों में संशोधन किया है।
निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा सत्र 2024 - 25 में कक्षा दसवीं और बारहवीं के स्ट्रीम 1 एवं स्ट्रीम 2 के लिए पंजीकरण एक जुलाई 2024 से ऑनलाइन प्रारंभ हो चुके है। इस वर्ष एसएसओ आईडी के माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया पहली बार शुरू की गई है।स्ट्रीम 2 के लिए संशोधित पंजीकरण तिथि बिना विलंब शुल्क एक जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक व 250 रु. विलंब शुल्क सहित पहले एक अगस्त 2024 से 16 अगस्त 2024 तक निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 तक कर दिया गया है। स्ट्रीम एक के लिए पंजीकरण तिथि बिना विलंब शुल्क एक जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक रखी गई हैं। अभ्यर्थी संशोधित तिथियों के अनुसार अपने ऑनलाइन पंजीकरण के संदर्भ में संबन्धित संदर्भ केन्द्रों से संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर