डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर राज्यपाल की शुभकामनाएं

 


जयपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर देश और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल मिश्र ने डॉ. आंबेडकर का स्मरण करते हुए कहा कि वंचित एवं कमजोर वर्ग के कल्याण के साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में उनका अप्रतिम योगदान रहा। संविधान निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ. आंबेडकर का पूरा जीवन आदर्श मूल्यों से जुड़ा रहा है। मिश्र ने सभी से डॉ. आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलते हुए भेदभाव रहित समाज के निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल