डॉ अम्बेडकर के आदर्शों को जन-जन को अपनाने की आवश्यकता है - राज्यपाल
Apr 14, 2024, 18:02 IST
जयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रविवार को राजभवन में संविधान उद्यान में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि संविधान के जरिए देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, प्रतिष्ठा और अवसर की समता और बंधुत्व का मंत्र देने वाले डॉ. आम्बेडकर के आदर्शों को जन-जन को अपनाने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने इस अवसर पर संविधान निर्माण के उनके महती योगदान के साथ वंचित वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए उनके कार्यों को अनुकरणीय बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर