अलवर में सावन के तीसरे सोमवार को हुई बारिश से मौसम हुए सुहावना

 


अलवर, 5 अगस्त (हि.स.)। सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही रुक रुककर रिमझिम बारिश हो रही हैं। बारिश से मौसम सुहावना हो गया हैं। बारिश से तापमान में कमी के कारण गर्मी से भी राहत मिल रही हैं। दोपहर तक आसामन में बदल चाहे रहे।

बारिश से जिलेभर के बांधो, नदी नालो में पानी की आवक शुरू हो गई है। रूपरेल नदी, जयसमंद बाँध, सिलिसेड झील सहित अन्य बांध में भी पानी आ रहा है । जिसे देखने के लिए लोग रोजाना पहुंच रहे हैं। नाटनी का बारा में रूपरेल नदी देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लग रहा है।

जिले भर में छाई हरियाली

सावन के पहले सोमवार से ही रुक रुककर अच्छी बरसात हो रही हैं। जिस कारण जिले भर में हरियाली छाई हुई है.। जंगल, पहाड़ो, नदी नालो के पास सभी जगह हरियाली छाने से ऐसा लगता हैं जैसे प्रकृति ने हरियाली की चादर ओढ़ ली हैं। हरियाली का सबसे बड़ा फायदा वन्य जीवो को मिल रहा हैं।

खेती के लिए फायदेमंद हैं बरसात

बारिश के होने से किसानो के चेहरे खिले हुए हैं। क्योंकि किसानो ने खेतो में बाजरे की बुवाई की है। बारिश होने से अच्छी फसल होने के आसार है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार / ईश्वर