यूआईटी की बैठक में अलवर शहर में साइकिल ट्रैक, पार्किंग सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 


अलवर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिला कलक्टर एवं अरबन इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) की अध्यक्ष डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में यूआईटी की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करें।

जिला कलेक्टर ने बताया कि काफी योजनाओं को लेकर अधिकारियों से बैठक में चर्चा हुई है। अलवर शहर के विकास को लेकर कई प्लान बनाये गए हैं। बैठक में पार्क, रोड, पार्किंग जैसी गतिविधियों पर ज्यादा फोकस किया गया है। शहर में नवीनतम डवलपमेंट की बात की जाये तो वेस्ट टू आर्ट की थीम पर पार्क बनाया जाएगा। जिसको डवलपमेंट किया जाएगा ताकि वेस्ट चीजों को अच्छे काम में यूज लिया जा सके। साथ ही यूआईटी सेक्टर के अधीन एक समिति बनाई जाएगी, जिसमें ट्रैफिक, पीडब्लूडी, नगर निगम के अधिकारी सम्मिलित होंगे, जो शहर की पार्किंग व्यवस्था पर वर्क करेंगे। अंडरग्राउंड या अन्य स्थानों पर पार्किंग बनाई जा सकती हैं। इस काम पर एक महीने में फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। इसके अलावा अलवर शहर में एक-दो साइकिल ट्रैक भी बनाये जाएंगे, जो शहर के बीच में आैर कुछ बाहरी मार्गों पर हो सकता हैं। अलवर में साइंस पार्क को लेके सम्बंधित विभाग को सभी गतिविधियों की रिपोर्ट भेज दी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार