शादी के लिए मावा बुक कराने जा रहे पिता- पुत्र की सड़क हादसे में मौत
अलवर, 21 दिसंबर(हि.स.)। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को ढिगावड़ा के समीप सड़क हादसे में पिता- पुत्र की मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतक और घायल चार जनें दो अलग- अलग बाइक पर सवार थे। हादसा दो बाइक के कार से टकराने से हुआ। पिता- पुत्र शादी के लिए मावा बुक कराने के लिए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार जिरावली गांव निवासी देवीसहय बैरवा अपने बेटे सुभाष की फरवरी में होने वाली शादी के लिए मावा बुक कराने बाइक पर जा रहे थे। तो दूसरी बाइक पर मंडावर महुआ निवासी प्यारेलाल अपने भांजे खुशीराम के साथ चिकित्सक को दिखाने अलवर बाइक पर आ रहा था। तभी अलवर सिकंदरा हाईवे पर ढिगावडा के समीप एक कार ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने घायलों को संभाला। सूचना पर राजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अलवर अस्पताल भिजवाया। थानाधिकारी ने बताया कि कार का एअर बैग खुलने से चालक तो बच गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिए है। आगे रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
शादी वाले घर में छाया मातम
हादसे में देवी सहाय बैरवा और उसके बेटे सुभाष की मौत हो गई। देवीसहाय की पहले जबकि सुभाष की सामान्य अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर करने के बाद मौत हो गई। परिवार में सुभाष की फरवरी में होने वाली शादी की तैयारियां चल रही थी। अचानक इस खबर के बाद शादी वाले घर में मातम छा गया। लड़की पक्ष के लोग भी सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। उन्हें ग्रामीण संभालने में लगे है।
घायल मामा भांजे को किया रेफर
हादसे में घायल मामा भांजे प्यारेलाल और खुशीराम को भी गंभीर हालत में मालाखेड़ा भर्ती कराया गया। जहा से अलवर रेफर किया गया अलवर सामान्य चिकित्सालय से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया है। अस्पताल में बड़ी संख्या में उनके परिजन भी पहुंचे । परिजनों ने बताया अलवर अपने मामा को दिखाने आ रहा था खुशीराम।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया /ईश्वर