अलवर में सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह और बेटे घायल, पत्नी की मौत
अलवर, 30 जनवरी(हि.स.)। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर हुए एक सड़क हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह की मौत हो गई। इस दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह और उनका बेटा हमीर सिंह घायल हुआ है, जिनका अलवर के निजी अस्पताल में इलाज चल था है। हादसा मंगलवार शाम अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी (हरियाणा बॉर्डर) में हुआ।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे। इनके साथ ड्राइवर भी था, वह भी गंभीर घायल है। इस हादसे में मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है। वहीं पूर्व सांसद के सीने की पसली टूटी है और फेफड़े में भी चोट आई है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अलवर कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। वही घटना की सूचना के बाद जिलेभर से लोग अस्पताल पहुंच गए है। अस्पताल के बाहर भारी भीड़ मौजूद है। हॉस्पिटल के बाहर जाब्ता तैनात किया गया है।
पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। इनके एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते है। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले का जसोल गांव है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ के पूर्व राजघराने से है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप