अलवर जिले में दूसरे दिन भी जारी रही बारिश, नदी और बांधो में आया पानी

 










अलवर, 04 जुलाई (हि.स.)। शहर सहित जिले भर में मानसून के सीजन की यह बारिश अच्छी रही। आज दूसरे दिन भी लगातार रुक रुक कर बरसात होती रही। रातभर बरसात के बाद आज सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। सिलीसेढ़, जयसमंद बांध, सागर किशनकुंड सहित रूपरेल और साबित नदी में पानी की आवक हुई है। वही बातिश से तापमान में कमी आ गई।

अलवर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस चल रहा हैं। जिलेभर का मौसम खुशनुमा हो गया हैं। अलवर शहर के बाला किला के पहाड़ों से पानी आया तो किशनकुंड और सागर में पानी झरने चल गए। बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए पहुंचे। पानी देखने के लिए शहर के लोग किशनकुंड और सागर पहुंच गए। यह इस सीजन की सबसे अच्छी बारिश रही हैं । दूसरी तरफ शहर की बात करें तो यहां बरसात के बढ़ हालत बिगड़ गए हैं। शहर के कई मुख्य मार्गो सहित गली मोहल्लो में नालो का पानी सड़को पर आ गया। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मानसून की अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। खेतो में जुताई शुरू हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष बावलिया /ईश्वर