लोकसभा चुनाव के लिए अलवर में मतदान शुक्रवार को, कला कॉलेज से आज दल हुए रवाना
अलवर,18 अप्रैल (हि.स.)। जिले की 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान दलों का अंतिम/तृतीय प्रशिक्षण गुरुवार को दो पारियों में बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में हुआ। इसके उपरान्त अपने निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। मतदान ड्यूटी में नियोजित कार्मिकों के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है। साथ ही चुनाव संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। पुलिस और प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता और एसपी आनंद शर्मा लगातार मतदान दलों की रवानगी की मॉनिटरिंग कर रहे है। दलों की रवानगी को देखते हुए आमजन के यातायात का रूट डायवर्ट किया गया है। सभी जगह बेरिकेटिंग कर लोगों को रोका जा रहा है। मतदान बूथों पर गर्मी को देखते हुए पीने के पानी और छाया की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप