पुलिस आब्जर्वर ने अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा का किया दौरा
Nov 15, 2023, 16:24 IST
अलवर, 15 नवंबर(हि.स.)। पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी.के. सेंथी (तमिलनाडु ) ने विधानसभा क्षेत्र मुंडावर का दौरा किया। इस दौरान सेंथी ने एस डी एम कार्यालय में मीटिंग लेकर चुनाव तैयारी का जायजा लिया व
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं से संवाद किया। साथ ही नाकों-पुलिस चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर किशनगढ़ सुरेश कुड़ी ,तहसीलदार मुंडावर मदन सिंह, थानाधिकारी मुंडावर जितेंद्र सिंह व थानाधिकारी ततारपुर सीमा सिनसिनवार मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप