नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव बोले- जिले में नये आयाम होंगे स्थापित, पानी उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता

 


अलवर, 06 जून (हि.स.)। अलवर लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव गुरुवार सुबह अलवर आये। वे यहां अंबेडकर नगर स्थित जिला कार्यालय पर जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो के धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

अभिवादन करते हुए सांसद यादव ने कहा कि अलवर जिला त्याग और तपस्या का स्थान हैं। अलवर के आमजन के द्वारा दिए गए स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। अलवर जिले के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर देश के अंदर विकसित क्षेत्र के रूप में एक अलग पहचान स्थापित करूंगा। जिले के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। संसद में अलवर की आवाज बनकर हर विषय को सदन के पटल पर रखने का कार्य करूंगा ताकि अलवर विकास के नए आयाम छू सके। अलवर के आम जन से किए गए प्रत्येक वादे को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ पूरा करूंगा। पानी की कमी अलवर जिले की एक गंभीर समस्या है जिसे प्राथमिकता के आधार दूर करने का कार्य करुंगा।

इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा, अशोक अग्रवाल, इंद्रजीत सिंह पाटा, बलवान यादव, संजय सिंह नरूका, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, पूर्व विधायक मनजीत चौधरी, जयराम जाटव, बनवारी लाल सिंघल, ज्ञान देव आहुजा, जिला महामंत्री राम अवतार चौधरी, गोवर्धन सिसोदिया, रमन गुलाटी, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता और पार्षद सतीश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष बावलिया /ईश्वर