आरावली की पहाड़ियों में गूंजे करणी माता के जयकारे, बाजार में आई रौनक

 


अलवर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्रे का पर्व आज से शुरू हो गया है। अरावली की पहाड़ियों में स्थित करणी माता का मेले की आज से शुरुआत हो गई है। मेले के पहले दिन वाहनों के अलावा पैदल के रास्तों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। वन मंत्री संजय शर्मा ने भी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मन्दिर के रास्ते श्रद्धालुओं के लिए गर्मी को देखते हुए कई जगह पानी की प्याऊ लगाई गई है। मन्दिर परिसर सहित पहाड़ों में जय माता दी के जयकारे गूंज रहे है। मन्दिर महंत घनश्याम ने बताया कि सुबह आरती के साथ मेला प्रारम्भ हो गया है। मातारानी से श्रद्धालु अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनोती मांग रहे है। बड़ी संख्या में आज श्रद्धांलु सुबह पहुंचे। दिन में धूप अधिक होने के कारण श्रद्धालुओ की संख्या में कमी आई लेकिन शाम को वापस श्रद्धालुओ का मंदिर में ताँता लगा रहा हैं।

विजय मंदिर थानाधिकारी शिवदयाल ने बताया कि मेले कों देखते हुए कानून की माकूल व्यवस्था के लिए करीब 150 पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं। जो प्रतापबन्ध से लेकर करनी माता मंदिर तक बीच रास्ते में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। साथ ही मंडोर परिसर में भी तैनात हैं। इसके अलावा आरएसी का जाप्ता भी तैनात हैं। वहीं प्रतापबंध से हैलमेट लगा कर जाने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर जाने दिया जा रहा है।

खिलौने और प्रसाद की दुकान लगी

प्रताप बंध गेट के पास वाले रोड पर लोगो ने जीवन ने यापन करने के लिए प्रसाद की दुकान लगाई हुई है। साथ ही मेले में मिलने वाले खिलौने, मेहंदी व अन्य कई प्रकार की दुकानें लगी हुई है। कुछ स्थानों पर श्रद्धांलुओं के लिए लोगों ने पानी की प्याऊ लगाई हुई हैं। नवरात्रे के पहले दिन से ही अब बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है। श्राद्ध पक्ष के कारण बाजार में इतना रस नही था। आने वाले दिनों में दीवाली भी है। बाजार सजने लगे है। जिससे दुकानदारों में अब आज से अच्छी दुकानदारी होने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार