अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी और विधायक के घर पहुंचे तो पैरों पर गिर पड़े परिजनं

 


अलवर, 7 नवंबर(हि.स.)। जिले की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मांगेलाल मीणा वर्तमान विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी जौहरीलाल मीणा के निजी आवास सुईला का बास पर समर्थन के लिए समर्थकों के साथ पहुंचे थे। वीडियो में जौहरीलाल मीना के पुत्र उम्मेदीलाल मीणा ये कहते नजर आ रहे है कि मैं अभी दौसा से आया हूं। मेरा भाई 5-10 दिन में मरने वाला है। मेरे भाई की यह स्थिति है कि अगर उसकी जमानत नहीं हुई तो 10-15 दिन में मरेगा। क्योंकि मांगेलाल व बन्नाराम ने मिलकर साजिश की है। भाई को कुछ होता है तो जिसके जिम्मेदार कांग्रेस प्रत्याशी मांगेलाल मीणा व भाजपा प्रत्याशी बन्नाराम मीणा होंगे।

वायरल वीडियो में जौहरी लाल मीणा के बड़े बेटे उम्मेदीलाल मीणा सहित पूरा परिवार बिलख पड़ा कि मेरे भाई को छुड़ा दो। पैर पकड़कर फूट फूट कर रोने लगे की मेरे भाई को छुड़ा दो, मेरे भाई को छुड़ा दो। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी वहां से निकल लेते है।

गौरतलब है कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा का एक बेटा दीपक मीणा रेप केस में दौसा जेल में पिछले करीब एक साल से बंद है। अब जौहरी के परिवार वाले उनके दूसरे बेटे को साजिश के तहत फंसाने के आरोप लगा रहे हैं। विवादों में रहने के कारण वर्तमान विधायक जौहरीलाल मीणा का टिकट कांग्रेस ने काट दिया है, जिसके बाद उन्होंने पार्टी के साथ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया