अजमेर में तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त

 


अजमेर, 8 फरवरी(हि.स)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद नगरीय विकास विभाग ने कोटड़ा आवासीय योजना में तेलंगाना हाउस का आवंटन रद्द कर दिया है। अजमेर में विभिन्न संगठन लम्बे समय से भूमि आवंटन का विरोध कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अपने संकल्प-पत्र में भी शामिल किया था।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद नगरीय विकास विभाग ने यह आदेश जारी किए। विभाग की शासन संयुक्त सचिव प्रथम संचिता विश्नोई द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अजमेर विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव के तहत तेलंगाना सरकार के फेसिलिटी सेन्टर कम गेस्ट हाउस के लिए कोटड़ा आवासीय योजना में चिन्हित 5021.19 वर्गमीटर भूमि का आवंटन निरस्त किया जाता है। यह आदेश सक्षम स्तर से संबंधित है।

उल्लेखनीय है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए देवनानी ने तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त करवाने को अपने संकल्प-पत्र में शामिल किया था। उन्होंने राज्य सरकार के गठन के बाद जिला कलक्टर और नगरीय विकास विभाग को निर्देशित किया था कि इसका आवंटन तुरंत निरस्त किया जाए। देवनानी के निर्देशों के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर नगरीय विकास विभाग को पत्र भेजा। इस प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए नगरीय विकास विभाग ने आवंटन निरस्त करने को मंजूरी दे दी है। तेलंगाना हाउस का अजमेर के विभिन्न संगठन एवं आमजन लम्बे समय से विरोध कर रहे थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से आग्रह किया था कि क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा को देखते हुए इसका आवंटन निरस्त किया जाए। देवनानी ने इसके लिए विभिन्न स्तरों पर निर्देश जारी किए थे। इसके लिए देवनानी का विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप