अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता:क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने ते तेलंगना को 10 विकेट से हराया

 


जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन चौथे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने जयपुर के आदर्श शर्मा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत तेलंगना को 10 विकेट से हराया।

34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता के 4 क्वार्टर फाइनल मैच हुए। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात ने असम को 9 विकेट से हराया। असम की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 20.4 ओवर में मात्र 69 रन बनाए। असम की ओर से रोशन ने 26 रन एवं अब्दुल ने 10 रन बनाए। वहीं गुजरात की ओर से भावेश ने 31 रन देकर 3 विकेट लिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। वहीं मेहुल पटेल ने 10 रन देकर 2 विकेट एवं पार्थ ने 20 रन खर्च कर 3 विकेट लिया। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 10.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से ध्रुव रावल ने सर्वाधिक 33 रन बनाया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल पश्चिम बंगाल बनाम आन्ध्र प्रदेश खेला गया। जिसमें पश्चिम बंगाल ने आंध्र प्रदेश को 212 रन से हराया। पश्चिम बंगाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 291 रन बनाए। जिसमें बंगाल के सुमन्ता गुप्ता ने 75 रन, सोहम घोष ने नाबाद 47 रन, आदित्य वर्मा ने 44 रन, एवं अभिषेक ने 37 रन बनाए। वहीं आंध्र की ओर से पी सागर ने 44 रन देकर 3 विकेट एवं शेख अब्दुल हक ने 33 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया। जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम 24.2 ओवर में 79 रन पर ढेर हो गई। जिसमें सीएच सुरेंद्र कृष्णा ने 22 रन, शेख अब्दुल हक ने 17 रन बनाए। पश्चिम बंगाल के बॉलर अनुराग तिवारी ने 16 रन देकर 6 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

तीसरा क्वार्टर फाइनल दिल्ली बनाम केरल परिमण्डल खेला गया। केरल ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होकर 115 रन बनाए। केरल की ओर से विष्णु राज ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। वहीं दिल्ली की ओर से गौरव जंगरा ने 21 रन खर्च कर सर्वाधिक 6 विकेट लिए। वहीं किरपाल ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से अजमेर सिंह ने सर्वाधिक 74 रन बनाए।

चौथा क्वार्टर फाइनल मेजबान राजस्थान बनाम तेलंगना खेला गया। तेलंगना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अहमद शकीर 83 रन, निशांत यादव 57 रन की बदौलत 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाए। राजस्थान की ओर से अभिमन्यु लांबा ने 26 रन देकर 3 विकेट एवं नरेश गहलोत ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में राजस्थान ने आदर्श शर्मा की शानदार नाबाद शतकीय पारी (109 रन) एवं रजत छपरवाल नाबाद 65 रन की बदौलत बिना विकेट खोए, 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मंगलवार को छठवें दिन सेमीफाइनल एवं तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा एवं फाइनल मैच 20 दिसंबर को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर