सिर्फ एक रुपये में 25 जोड़ों का होगा विवाह : सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 को

 


एक लाख की एफडी के साथ दिए जाएंगे अन्य उपहार

जोधपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। शिव शक्ति परिणय महोत्सव के तहत हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट द्वारा दस दिसंबर को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आर्य समाज गोकुलजी की प्याऊ में होने वाले इस सम्मेलन में कुल 25 जोड़े सात फेरे लेकर जीवनसाथी बनेंगे। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी, मंडल अध्यक्ष नीलू-मनोहर सिंह टाक ने बताया कि ट्रस्ट पिछले छह वर्षों से सिर्फ एक रुपए में सामाजिक सेवा कर रहा है। आयोजन समिति की वरिष्ठ सदस्य नर्सिंग आफिसर तेज कंवर ने बताया कि हर नवविवाहित जोड़े को हाथ से बने विशेष उपहार और एक लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) भी प्रदान की जाएगी, ताकि नए परिवार का प्रारंभ सुरक्षित और सम्मानजनक हो सके। ट्रस्ट अहमदाबाद, पाली और जोधपुर क्षेत्रों से जुडक़र लगातार पिछड़े वर्ग, जरूरतमंद परिवारों और असहाय जनों की सहायता कर रहा है। शिक्षा सामग्री, स्कूल बैग, पुस्तकें, गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन और अन्य स्वावलंबन साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश