अक्षय पात्र फाउंडेशन के 910 कर्मचारियों ने की गोवर्धन परिक्रमा यात्रा
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। अक्षय पात्र फाउंडेशन के राजस्थान राज्य कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने रविवार को सामूहिक रूप से पावन गोवर्धन परिक्रमा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में 16 बसो से राजस्थान के 10 जिलों से अक्षय पात्र की सभी किचन से कर्मचारी इस यात्रा में शामिल हुए l इस आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य सेवा भावना को सुदृढ़ करना, आपसी एकता को बढ़ावा देना तथा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से प्रेरणा लेना रहा।
यात्रा के दौरान सभी कर्मचारियों ने पूरे भक्तिभाव के साथ गोवर्धन परिक्रमा की तथा भगवान श्रीकृष्ण से सेवा कार्यों की निरंतर सफलता एवं समाज कल्याण की प्रार्थना की। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसी यात्राएं कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा, समर्पण और टीम भावना को मजबूत करती हैं। अक्षय पात्र फाउंडेशन लंबे समय से समाज सेवा के क्षेत्र में, विशेष रूप से बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए कार्यरत है। इस प्रकार की आध्यात्मिक गतिविधियां फाउंडेशन के मूल मूल्यों—सेवा, संस्कार और समर्पण—को और अधिक सशक्त बनाती हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश