एम्स का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को

 


जोधपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे। वे एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। समारोह में एम्स जोधपुर के अलावा एम्स नागपुर, बिलासपुर सहित अन्य एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और सेवाओं का उद्घाटन किया जाएगा। एम्स जोधपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, नवजात शिशुओं के लिए मॉडल प्रारंभिक हस्तक्षेप (इंटरवेंशन) केंद्र और व्यापक स्तनपान प्रबंधन केंद्र (सीएलएमसी) और केंद्रीय पशु गृह सुविधा का फीता काटा जाएगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर को प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत उन्नयन के तहत कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में कुल 22 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। चिकित्सा और नर्सिंग, स्नातक, स्नातकोत्तर और सुपर स्पेशियलिटी के 779 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप