राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने बनाए पांच विशेष पर्यवेक्षक

 


जयपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और भाजपा समेत क्षेत्रीय दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल अपनी जाजम बिछाने लगे है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पांच नेताओं को विशेष पर्यवेक्षक बनाया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में सूची जारी की। इसमें मुकुल वासनिक, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, जितेन्द्र सिंह, शक्तिसिंह गोहिल और शकील अहमद खान को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप