अनूपगढ़ में होली के रंगों में रंगा नजर आया पुलिस महकमा

 


अनूपगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। अनूपगढ़ जिले में होली के त्यौहार पर दो दिनों तक आमजन की सुरक्षा व इलाके में शान्ति व्यवस्था बनाने पर लगे पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली बड़े धूमधाम से मनाई और जमकर एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की।

अनूपगढ़ नया जिला बनने के बाद होली के रंगों में रंगा नजर आया पुलिस महकमा। पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, एसपी, एडीएम, एडिशनल एसपी से लेकर पुलिस के जवान ढोल नगाड़ों की ताल व डीजे के गानों पर खूब नाचे। इस मौके पर एसपी रमेश मौर्य ने भी होली की मस्ती में ठुमके लगाए। होली के इस पर्व पर पुलिस जवानों ने जिला कलेक्टर अवधेश मीणा, एसपी रमेश मौर्य, एडीएम ओमप्रकाश सहारण का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। मीणा, एसपी रमेश मौर्य, एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार और एडीएम ओमप्रकाश सहारण सहित अन्य अधिकारियों ने पुलिस जवानों और क्षेत्र के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी। एसपी ने बताया कि होली के पर्व पर जवानों के द्वारा मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी की गई और पूरे जिले में होली का पर्व आम जन के द्वारा बड़े ही धूमधाम और शांतिपूर्व तरीके से मनाया गया। होली के पर्व पर जिले भर में कहीं भी हुड़दंग की शिकायतें प्राप्त नहीं हुई है। शहर में होली का पर्व आपसी भाईचारे और सद्भावना से मनाया गया है। होली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी ने आमजन का आभार व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर