एसआई के बाद अब दो दर्जन लेक्चरर एसओजी की राडार पर
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। एसआई परीक्षा में छानबीन के साथ अब एसओजी की नजर स्कूल लेक्चरर परीक्षा के फर्जीवाड़े पर है। बुधवार को दो महिला लेक्चरर के पकड़े जाने के बाद अब करीब दो दर्जन लेक्चरर एसओजी की राडार पर है। एसओजी इन लेक्चरर के दस्तावेज सहित परीक्षा से जुड़े विभिन्न तथ्यों की जांच कर रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि स्कूल लेक्चरर परीक्षा में भी डमी कंडिडैंट और पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियां सामने आ रही है। इनकी जांच के बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी। फिलहाल बुधवार को अरेस्ट दो महिला लेक्चरर की जांच ही पूरी हो पाई थी, जिसके बाद अरेस्ट करने के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी की ओर से आयोजित स्कूल लेक्चरर हिन्दी) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में पूर्णतया अनुचित तरीके अपनाने के सम्बन्ध में अजमेर के सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर सांचौर बागोड़ा निवासी कमला कुमारी और जालोर के झाब निवासी ब्रह्म कुमारी को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है। कमला ने मेरिट में सातवां और ब्रह्म कुमारी ने 36 स्थान हासिल किया था। अभ्यर्थी कमला कुमारी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय एमए (हिन्दी) की वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की डिग्री होना अंकित किया, लेकिन नियुक्ति के समय मेवाड विश्वविद्यालय गंगरार, चित्तौडगढ़ की फर्जी एमए की डिग्री प्रस्तुत की। इसी तरह ब्रह्मा कुमारी भी समान अनुचित तरीके अपनाकर नियुक्ति प्राप्त की थी। कमला और ब्रह्म कुमारी ने पेपर लीक सहित अन्य किसी अनुचित साधन का प्रयोग किया है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा में कई प्रकार धांधलियां सामने आई है, इनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
-200 एसआई राडार पर, अभी और एसआई जाएंगे जेल
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस और एसओजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई पेपर लीक और डमी कैंडिडेट मामले की जांच अभी खत्म नहीं हुई है। अभी तो बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर जांच के दायरे में , जो की जेल जाएंगे। इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से सब इंस्पेक्टर और अन्य लोगों से चल रही पूछताछ के बाद अब उन्हें भी जेल भेजा जाएगा। बुधवार को 13 सब इंस्पेक्टर को जेल भेज दिया गया, जबकि चंचल विश्नोई को बेटी की तबीयत खराब होने पर जमानत पर भेज दिया गया। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर जगदीश सियाग और ट्रेनी सब इंस्पेक्टर इंदुबाला को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पेपर लीक गैंग में शामिल लाइब्रेरियन शिवरतन मोट, एसआई राजेंद्र उर्फ राजू, टीचर राजेंद्र यादव और पटवारी हर्षवर्धन को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसओजी की जांच में करीब 200 सब इंस्पेक्टरों की पेपर लीक सहित अन्य माध्यमों की गड़बड़ी सामने आ रही है। जांच पूरी होने के बाद इन पर भी शिंकजा कसा जाएगा। एसओजी ने इस परीक्षा में पूरी तरह से पेपर लीक सहित अन्य बातों की जांच में सही पाया है। एसओजी अब सरकार को इस परीक्षा को रद्द करने को लेकर अपनी रिपोर्ट भेज सकती है। राजस्थान पुलिस अकादमी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं में से 55 एसआई भी एसओजी के रडार पर हैं। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि पेपर लीक होने से कई योग्य अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। हम पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्ध तक पहुंच रहे हैं, लेकिन जो मेहनत से भर्ती हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त हो या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर