एक दशक बाद वेटरनरी विश्वविद्यालय को मिले 48 नए शिक्षक व समकक्ष

 


बीकानेर, 6 दिसंबर (हि.स.)। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 33वीं प्रबंध मण्डल की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रबंध मण्डल ने विगत दिनों में हुए विभिन्न साक्षात्कार के परिणामों को घोषित किया। प्रबन्ध मंडल ने कुल 48 सहायक आचार्य, सहायक निदेशक प्रसार, सहायक निदेशक अनुसंधान एवं सहायक लाइब्रेरियन के पदों पर हुए साक्षात्कार के परिणामों का अनुमोदन किया गया।

कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा लम्बे समय बाद राज्य सरकार की स्वीकृति उपरान्त रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार घोषित किए गए थे। जिनका परिणाम इस बैठक में घोषित किया गया। जिससे एक दशक बाद विश्वविद्यालय को 48 नए शिक्षक व समकक्ष व्यक्ति मिले है। नवीन पदों की भर्ती से विश्वविद्यालय के शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यों को गति मिलेगी। बैठक में प्रबंध मण्डल की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये। बैठक में प्रबंध मण्डल के सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, प्रो. रूद्र प्रताप पाण्डे, डॉ. अमित नैन, प्रो. जे.बी. फोगाट, कृष्णा सोलंकी, अशोक मोदी, पुरखाराम, प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रो. हेमन्त दाधीच, बी.एल. सर्वा एवं डॉ. एस.एन. पुरोहित ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप