खनिजों की खोज और दोहन में उन्नत तकनीक जरूरी
जोधपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। एमईएआई द्वारा होटल श्रीराम इंटरनेशनल में सोमवार को शुरू हुई खनिजों की खोज और दोहन में उन्नत तकनीक विषय पर आयोजित चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आज दूसरे दिन भी जारी रही। यह कार्यक्रम एमईएआई संगठन द्वारा दस जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
एमईएआई के जोधपुर अध्याय के अध्यक्ष एके जयसवाल ने बताया कि संगोष्ठी में आज दूसरे दिन भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें प्रमुखतया अन्वेषण प्रौद्योगिकी में सुधार, खनिज अन्वेषण के विभिन्न पहलुओं, दीर्घकालिक पर्यावरण और तकनीकी दक्षता तथा खनिजों के अन्वेषण और निष्कर्षण में आधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि खनिजों की खोज और दोहन में उन्नत तकनीक जरूरी है। कार्यक्रम में इंजीनियर सुरजीत कटेवा, ब्रिगेडियर अमर सिंह राठौर, डॉक्टर आई सत्य नारायण, इंजीनियर एसएन माथुर, इंजीनियर अखिलेश जोशी इत्यादि शामिल रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक अडानी सीमेंट, वेदांता, जिंदल ग्रुप इत्यादि है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर