जेएनवी विश्वविद्यालय में पीजी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी

 


जोधपुर, 01 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो रही है। इनके प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षाओं में जोधपुर एवं संभाग के जोधपुर, फलोदी, पाली, जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के वर्ष 2024 के नियमित एवं स्वयंपाठी छात्र छात्राएं बैठेंगे। एमएससी प्रथम सेमेस्टर, एमबीए प्रथम सेमेस्टर, एमसीए प्रथम सेमेस्टर और एमए प्रथम सेमेस्टर गणित की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होगी। एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी।

इसके अलावा बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, बी-फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ होगी। बीए एलएलबी, बीबीए एलएलबी नवम सेमेस्टर, बी फार्मेसी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी। इनके प्रवेश पत्र भी ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप