एक्ट्रेस कंगना रनौत पहुंची चित्तौड़, परिवार के साथ किया दुर्ग भ्रमण

 


चित्तौड़गढ़, 24 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौट गुरुवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां उन्होंने चित्तौड़ दुर्ग का भ्रमण कर ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी ली। एक्ट्रेस कंगना रनौट उदयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंची थी। सड़क मार्ग से वह परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ आई। कड़ी सुरक्षा के बीच रनौट ने दुर्ग भ्रमण किया। इससे पहले रनौट ने उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आने के दौरान मार्ग में मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित शर्मा भोजनालय पर राजस्थानी भोजन दाल-बाटी का जायका भी लिया।

जानकारी में सामने आया कि सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौट परिवार के साथ इन दिनों मेवाड़ भ्रमण पर आई हुई है। उदयपुर भ्रमण के बाद गुरुवार को वह परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुई। मार्ग में उन्होंने मांगलवाड़ चौराहा पर राजस्थानी भोजन दाल बाटी खाई। इस दौरान भी कई लोग मौके पर जुट गए। फिल्म एक्ट्रेस ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों से कंगना रनौट ने राजस्थानी भोजन दाल-बाटी के बारे में पूछा था। उदयपुर से चित्तौड़गढ़ के मध्य मंगलवार चौराहे पर स्थित होटल पर इन्होंने दाल-बाटी का जायका लिया।

एक्ट्रेस कंगना रनौट शाम को चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां सबसे पहले उन्होंने कुम्भामहल देखा। स्थानीय गाइड से उन्होंने चित्तौड़गढ़ के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी ली। कुंभामहल महल में करीब 15 से 20 मिनट तक भ्रमण के बाद वह विजय स्तंभ पहुंची। इस दौरान अन्य पर्यटकों के साथ भी फोटो खिंचवाए। बाद में उन्होंने विजय स्तंभ का भ्रमण किया। शाम को अंधेरा होने के कारण वे पूरे दुर्ग का भ्रमण नहीं कर पाई। लेकिन जाने से पहले मीरा मंदिर तथा कुंभ श्याम मंदिर के दर्शन किए और यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। करीब 15 मिनट मीरा मंदिर एवं कुंभ श्याम मंदिर में रुकी। इस दौरान सभी परिवारजन भी साथ थे। सुरक्षा के लहजे से कड़े बंदोबस्त रहे। इधर, आरटीडीसी चितौड़गढ़ के मैनेजर रविंद्र चतुर्वेदी ने फिल्म एक्ट्रेस से बात की। चतुर्वेदी ने आरटीडीसी की ओर से संचालित लाइट एंड साउंड शो के बारे में बताते हुए शो में आने का आग्रह किया। इसके अलावा आरटीडीसी की होटल पन्ना के बारे में भी जानकारी दी। इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज जल्दी में होने तथा भविष्य में चित्तौड़गढ़ आकर पूरे दुर्ग भ्रमण के दौरान आरटीडीसी की सेवाएं लेने का आश्वासन दिया।

विजय स्तंभ के यहां बोली जय श्रीराम

एक्ट्रेस कंगना रनौट विजय स्तंभ के यहां रुकी थी। इनके वाहन के काफिले को विजय स्तम्भ के पास तक ले जाया गया था। यहां पुनः कार में बैठने के दौरान काफी लोग विजय स्तम्भ के यहां खड़े होकर फोटो और वीडियो बना रहे थे। तब लोगों को देख कर कंगना रनौट जोर से जय श्रीराम बोली। इस पर यहां मौजूद लोगों ने भी जय श्रीराम बोल कर जवाब दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल