बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखे की आवाज निकालने वाले चालकों पर होगी कार्रवाई: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राष्ट्रदीप
जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में पावर बाइक बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज (पटाखे फटने जैसी) निकालने और वाहनों के आगे-पीछे लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं लगाने वाले मैकेनिक और चालकों के खिलाफ अब जयपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयार हो गई। इस संबंध में कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) जयपुर शहर की ओर से एक आदेश जारी कर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,पुलिस उपायुक्त(डीसीपी),अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(एडि.डीपीसी),सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) कार्यालय सहित सभी थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर प्रकाशित कर सार्वजनिक किया गया है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून -व्यवस्था) जयपुर शहर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि बुलेट बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कर पटाखों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर के कारण आमजन के क्षोभ उत्पन्न हो जाता है और ध्यान भटकने के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। जिसके चलते एक आदेश जारी करते हुए बुलेट बाइक के साइलेंसर के जरिए पटाखों की आवाज निकालने वाले ऐसे वाहन चालकों और वाहनों के आगे-पीछे लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं लगाने वाले मैकेनिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि जयपुर शहर में बुलेट बाइक के साइलेंसर के माध्यम से पटाखों की आवाज निकालने की सर्वाधिक शिकायतें पुलिस को काफी समय से मिल रही है और जिस पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर एक विशेष अभियान चलाकर बाइक से पटाखों की आवाज निकालने वाले चालकों पर पुलिस नकेल कसने की तैयारी के साथ वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने के साथ ही कानूनी कार्यवाही भी जाएगी। पूर्व में भी पुलिस द्वारा इसी तरह के अभियान चलाकर अशांति फैलाने वाले चालकों की विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है और अब एक बार फिर से शिकायतें मिलने पर जयपुर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देगी। साथ ही वाहनों के लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं लगाई जा रही।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) कुंवर राष्ट्रदीप ने विभिन्न मोटरसाइकिल गैरेज के संचालकों,मैकेनिक से अपील की है कि पावर बाइक,बुलट इत्यादि मोटर साइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई कर तेज आवाज (पटाखे फटने जैसी) निकालने वाले साईलेन्सर नही लगायेंगे और साथ ही वाहनों के आगे-पीछे लगने वाली नम्बर प्लेट परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप ही लगायेंगे। विभिन्न प्रकार की फैंसी, डिजायनदार, छोटे-बड़े आकार की नम्बर की प्लेट्स एवं बिना आरसी से वेरिफिकेशन के नम्बर प्लेट्स वाहनों पर नहीं लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप