ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

 


जोधपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती तिंवरी- मथानिया के बीच में शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की टे्रन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

मथानिया पुलिस ने बताया कि क्वार्टर नंबर 5 मथानिया निवासी प्रकाश पुत्र माधाराम चौकीदार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई 45 साल का ढगलाराम उर्फ ढलाराम गुरूवार को तिंवरी- मथानिया के बीच में टे्रन की चपेट में आ गया , जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ की है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर