तालाब में डूबे दो दोस्त, एक की मौत
-कोटड़ी में चारभुजा नाथ दर्शन के दौरान हादसा
भीलवाड़ा, 14 सितंबर (हि.स.)। शाहपुरा जिले के कोटड़ी के चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए दो दोस्तों में से एक की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है। यह हादसा तब हुआ जब दोनों भीलवाड़ा से कोटड़ी जलझूलनी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे। नहाने के दौरान यह घटना घटी, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
भीलवाड़ा के अहिंसा सर्किल निवासी मोहित नलवाया (जैन) अपने दोस्तों के साथ कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर के जलझूलनी महोत्सव में भाग लेने के लिए शुक्रवार रात को आया था। शनिवार सुबह मोहित और उसका एक दोस्त मंदिर दर्शन के लिए तालाब में नहाने पहुंचे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर गए और डूबने लगे। तालाब के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को डूबते देखा और बचाने के लिए तुरंत तालाब में कूदे। लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया से एक किशोर को तो बचा लिया गया, लेकिन मोहित गहराई में चला गया। करीब आधे घंटे की कठिन प्रयासों के बाद मोहित को पानी से बाहर निकाला गया। तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।
कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मोहित नलवाया अपने कुछ दोस्तों के साथ कोटड़ी में चारभुजा नाथ के दर्शन और जलझूलनी महोत्सव में भाग लेने आया था। हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मोहित के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी गई और उनके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद