अभाविप जयपुर प्रांत का 61वें अधिवेशन का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे उद्घाटन

 


जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जयपुर प्रांत का 61वां प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। त्रिदिवसीय अधिवेशन पूर्णिमा विश्वविद्यालय परिसर में अस्थायी रूप से निर्मित “महाराणा प्रताप नगर” में होगा, जिसमें प्रांतभर से 700 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटनकर्ता के रूप में शामिल होंगे, जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान संगठन के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

अधिवेशन के मुख्य सभागार को हालिया सैन्य अभियान “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद भारतीय वायुसेना के सर्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा के नाम समर्पित किया गया है। पूरे अधिवेशन के दौरान अभाविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, राष्ट्रीय मंत्री हर्षित स्नोमा और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्वनी शर्मा मौजूद रहेंगे।

अधिवेशन के प्रमुख आकर्षणों में एक विशेष प्रदर्शनी भी शामिल रहेगी, जो साहस और स्वाभिमान की प्रतीक कर्नाटक के उल्लाल राज्य की शासिका वीरांगना रानी अब्बक्का के नाम पर आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में अभाविप के प्रांत स्तरीय अभियानों, वंदे मातरम् के ऐतिहासिक पक्ष, संघ शताब्दी वर्ष के पंच परिवर्तन, महाराणा प्रताप के शौर्य और रानी अब्बक्का तथा भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष को दृश्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश